ॐ पर्वत

हर हर महादेव 🙏
 
ॐ पर्वत 

हिमालय के कुछ पर्वतों के बारे में ऐसी मान्यताएं प्रचलित हैं कि वहां कभी भगवान शिव का अस्तित्व रहा होगा। एक ऐसा ही पर्वत भारत और तिब्बत की सीमा पर आज भी मौजूद है जिस पर हर साल ओम की आकृति बनती है।

पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, हिमालय पर कुल 8 प्राकृतिक ओम की आकृतियां बनी हुई हैं। इनमें से अब तक केवल ओम पर्वत की ही आकृति के बारे में पता चल सका है। 

2020 से पहले यहां तक कि यात्रा पूरी पैदल करी जाती थी जिसमे बहुत अधिक समय लगता था, और हर किसी के लिए यहां तक की यात्रा करना संभव नहीं था।

लेकिन अब यह यात्रा  बहुत आसान हो गई है, पूरी यात्रा अब गाड़ी से करी जा सकती।
काफी अधिक बर्फ पड़ने के कारण अक्टूबर के द्वितीय सप्ताह से मई के पहले सप्ताह तक यह यात्रा बंद रहती है।

इस यात्रा को करने का सबसे उचित समय मई द्वितीय सप्ताह से जुलाई प्रथम सप्ताह तक और सितंबर प्रथम सप्ताह से अक्टूबर द्वितीय सप्ताह तक रहता है ।

यह पूरा छेत्र बहुत ही सकारात्मक ऊर्जा से भरा हुआ है। 
तो जीवन में हमे एक बार यहां जरूर जाना चाहिए।

Comments

Popular posts from this blog

महाकुम्भ

घृत कमल

चौरासी लाख योनियाँ