बाबा मदमहेश्वर

❤️ *बाबा मदमहेश्वर* ❤️

भगवान शिव को समर्पित एक केदार हैं जो पंच केदारों में द्वितीय नंबर पर आता है। यह उत्तराखंड के गढ़वाल क्षेत्र के रुद्रप्रयाग जिले में स्थित है जहाँ भगवान शिव की नाभि की पूजा की जाती है।

यहाँ से हिमालय की चोटियों के होने वाले अद्भुत दृश्य किसी का भी मन मोह लेते हैं।
मद्महेश्वर मंदिर में भगवान शिव के बैल रुपी अवतार की नाभि (पेट) प्रकट हुई थी। बैल का जो भाग भीम ने पकड़ लिया था वहां केदारनाथ मंदिर स्थित हैं। अन्य तीन केदारों में तुंगनाथ (भुजाएं), रुद्रनाथ (मुख) व कल्पेश्वर (जटाएं) आते हैं। मदमहेश्वर मंदिर को पंच केदार में से दूसरे केदार के रूप में जाना जाता है ।

*हर हर महादेव* 🚩
*घर घर महादेव* 🛕

*जय बाबा केदार* 🔱

Comments

Popular posts from this blog

महाकुम्भ

घृत कमल

चौरासी लाख योनियाँ